Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दो गिलास संतरे का जूस, दिमाग को रखे तंदुरुस्त - Sabguru News
Home Health दो गिलास संतरे का जूस, दिमाग को रखे तंदुरुस्त

दो गिलास संतरे का जूस, दिमाग को रखे तंदुरुस्त

0
दो गिलास संतरे का जूस, दिमाग को रखे तंदुरुस्त
drinking orange juice could be good for your beain

drinking orange juice could be good for your beain

लंदन। संतरे का जूस बुर्जुुगों के लिए खासा फायदेमंद साबित होता है अगर वे रोजाना दो गिलास संतरे के जूस का सेवन करें तो इससे उनका दिमाग तरोताजा और चुस्त दुरूस्त बनता है।

कॉफी पीने से कम होगा त्वचा कैंसर का जोखिम

संतरे के जूस के लगातार सेवन से केवल दो महीने के अंदर ही बुर्जुगों की याद्दाश्त में काफी सुधार दिखाई देता है। हाल ही में हुए एक अध्ययन में यह खुलासा किया गया है।

गन्ने के रस के अनोखे फायदे जानकर आप दंग रह जायेंगे

इस अध्ययन रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्लेवोनायॅड वह प्राकृतिक रसायन है जो संतरे में काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है और यह दिमाग के उस हिस्से को प्रभावित करता है, जो इंसान के सीखने की क्षमता और सूचना संग्रह से जुड़ा है। इस हिस्से को प्रभावित कर फ्लेवोनॉयड बुर्जुगों की याद्दाश्त में गजब का सुधार करता है।

गर्मी के मौसम में आम के 10 अनोखे फायदे

रीङ्क्षडग यूनिवर्सिटी के एक दल द्वारा किए गए इस अध्ययन में 60 से 81 साल के 37 लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें 24 महिलाएं और 13 पुरूष थे। इन लोगों को आठ सप्ताह तक रोजाना 500 मिली संतरे का जूस पीने को दिया गया।

तीखी हरी मिर्च का सेवन सेहत और सौंदर्य के लिए बहुत…

अध्ययन की शुरूआत से पहले इन लोगों की याद्दाश्त, प्रतिक्रिया देने में और बातचीत में लगने वाले समय का आकलन किया गया साथ ही ऐसा ही आकलन अध्ययन पूरा होने के बाद भी किया गया। इससे पता चला कि केवल दो महीनों तक संतरे के जूस के सेवन के बाद लोगों की इन क्षमताओं में बहुत ज्यादा सुधार देखा गया।

VIDEO: इन्दर कुमार की हार्ट अटैक से हुई मृत्यु

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE