जयपुर। गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने कहा कि राजस्थान और गुजरात के पड़ोसी होने की वजह से हमारी अनेक समस्याएं भी एक जैसी हैं।
पटेल ने गुरुवार को भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में आयोजित किसान एग्रीकल्चर एक्सपो-2016 के उद्घाटन समारोह को सबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की कुछ अच्छी योजनाओं को वे गुजरात में लागू करने पर विचार करेंगी, जिससे वहां के किसानों को भी इनका लाभ मिल सके।
उन्होंने कम पानी में अधिक उत्पादन लेने का समर्थन करते हुए टपक-सिंचाई को प्राथमिकता देने के साथ ही भारतीय किसान संघ को भी इस दिशा में सहयोग करने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने नर्मदा बांध की ऊंचाई बढ़ाने के साथ ही उसमें गेट लगाने की अनुमति देने में केन्द्र की पूर्ववर्ती सरकार के विलब करने पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि जैसे ही नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने मात्र 17 दिन में नर्मदा बांध के गेट लगाने की अनुमति मिल गई और अब यह काम 2017 तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे दोनों राज्यों के किसानों को फायदा मिलेगा।