कानपुर। शहर पुलिस जितना हाईटेक हो रही है उससे ज्यादा अपराधी हाईटेक होते जा रहें है। घटना ऐसे करते है कि जांच में पुलिस के पसीने छूट जाते है। हाइवे के किनारे जले ट्रक को पहले तो पुलिस व दमकल ने हादसा समझ आग को बुझाकर चलती बनी।
सुबह जांच के लिए गई पुलिस ने ट्रक में दो शवों को देख पसीना-पसीना हो गई। आनन-फानन में आलाधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया।
बीते साल शहर के लालित्यम साडी़ज के मालिक को लोहे की जंजीर से बांधकर शोरूम में जिंदा जला दिया गया था। जिसमें पुलिस ने काफी छानबीन के बाद उसके ही नौकर को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया। जिसके बाद शहरवासियों ने पुलिस की जांच पर ही सवालिया निशान लगा दिया था।
उसी अंदाज में बिल्हौर हाइवे पर उत्तरीपुरा निवासी बब्बू के ढाबे के पास बीती रात 11 बजे राजस्थान के ट्रक में आग लगाकर चालक व क्लीनर को जिंदा फूंक दिया गया। रात में पुलिस व दमकल विभाग ने आग का कारण हादसा मानते हुए आग को बुझाकर चलते बने।
सुबह जांच के लिए पंहुची पुलिस ने जले हुए ट्रक के अंदर दो शवों को देखकर उनके होश उड़ गए। यहीं नहीं ट्रक के नीचे गैस सिलेंडर देख पुलिस को समझ में आ गया कि यह हादसा नहीं है। पुलिस ने तत्काल आलाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। जिसके बाद पंहुची फारेंसिक टीम ने गैस सिलेंडर को कब्जे में लेते हुए साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया।
पुलिस की जांच में आरोपी पकड़ में आएगें या नहीं यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन जिस अंदाज में दोनों की हत्या हुई है उससे साफ पता चलता है कि इसके पीछे गहरी साजिश या किसी शातिर बदमाश गैंग का हाथ हो सकता है।
पुलिस ने की एक शिनाख्त
बिल्हौर सीओ रमेश चन्द्र दुबे ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है, प्रथमदृष्टतया लूट के बाद हत्या का मामला सामने आ रहा है। उनके मुताबिक जिस शव की शिनाख्त हुई है संभवतः वह अलीगढ़ के गढ़वा का रहने वाला गजेन्द्र है, दूसरे की शिनाख्त की जा रही है। मामले की जांच के लिए एसओ जीवाराम के साथ पुलिस टीम को लगा दिया गया है। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
शक के घेरे में ढाबा संचालक
ढाबे के पास खड़ा ट्रक जलकर खाक हो गया और उसमें दो युवकों के अधजले शव भी बरामद हुए जिससे पुलिस मामला हत्या से जोड़कर देख रही हैं। वहीं पुलिस इस घटना में ढाबे संचालक के भी लिप्त होने की आशांका जता रही हैं लेकिन साक्ष्य न होने पर पुलिस असमंजस में पड़ी और घटना के दौरान ढाबे में मौजूद लोगों से पूछतांछ कर रही है।
राजस्थान का ट्रक, आगरा में रहता मालिक
ट्रक में अधजले दो शव मिलने से जहां एक ओर गांव में दहशत बनी हुई है तो वहीं पुलिस ट्रक आर.जे.-05 जीआर-3907 नंबर के आधार पर ट्रक मालिक का पता लगा लिया। पुलिस के मुताबिक ट्रक राजस्थान का है और मालिक आगरा में रहता है। पुलिस ने घटना की जानकारी दे दी है और साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है।