पेरिस। पेरिस में क्रिटील मस्जिद के सामने भीड़ पर कार चढ़ाने के प्रयास में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से बताया कि संदिग्ध ने चार पहिये के वाहन से मस्जिद के द्वार और बैरियर पर धक्का मारा।
इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि वह बैरियर तोड़ने में असफल होने पर एक चबूतरे पर वाहन को चढ़ाते हुए भाग गया। उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार वह शख्स कह रहा था कि वह बैटाक्लां और चैंप्स एलिसी में हुए आतंकवादी हमलों का बदला लेना चाहता था।
पुलिस प्रमुख माइकल डेलप्यूश ने कहा कि इस घटना के पीछे दोषी के उद्देश्य का पता लगाने और उसे सजा दिलाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।