मुंबई। हाल में करोड़ों रुपए की नशीली दवाओं के व्यापार से जुड़े एक गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली ठाणे पुलिस ने इस मामले में कथित संलिप्तता के लिए बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के कुछ कलाकारों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है।
वहीं एक टीवी अभिनेत्री और कुछ छोटे-मोटे कलाकारों का नाम भी इस मामले में सामने आ चुका है। इस मामले में कुल मिलाकर मामले 17 आरोपी हैं, उनमें से सात आरोपी अभी भी फरार हैं। इस मामले में पहले ही पूर्व फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का नाम अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ माफिया और उनके पार्टनर विकी गोस्वामी से जुडने के कारण मुख्य आरोपी के तौर पर आ चुका है।
ठाणे के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस 80 और 90 के दशक में फिल्मों में अभिनय कर चुकी एक बॉलीवुड हस्ती की संलिप्तता से जुड़े सुरागों की जांच कर रही है। अधिकारी ने नाम लिए बिना कहा कि जिन लोगों की जांच की जा रही है, वे कथित रूप से मुंबई के होटलों में मिले थे, जहां गोस्वामी के नशीली दवाओं की आपूर्ति के तरीके पर चर्चा हुई थी।
उन्होंने कहा कि साथ ही उनमें से कुछ गोस्वामी के करीबी संपर्क में हैं। इससे पहले ठाणे पुलिस ने मीडिया से कहा था कि मामले में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराते हुए गिरोह के काम के तौर तरीकों और नशीली दवा इफेड्रिन की बिक्री के संबंध में केन्या एवं दुबई में हुई महत्वपूर्ण बैठकों के ब्यौरे दिए थे।
पुलिस के अनुसार कुल मिलाकर इस मामले में 17 आरोपी हैं, जिनमें से सात अब भी फरार हैं। बाकी दस को गिरफ्तार कर लिया गया है और वे अब न्यायिक हिरासत में हैं। बताया जाता है कि पुलिस ने गत अप्रेल में महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एवोन लाइफसाइंसेज लिमिटेड के परिसर में छापेमारी के बाद करीब 2,000 करोड़ रुपए की लगभग 18.5 टन इफेड्रिन जब्त की थी। इसके बाद पुलिस ने उपरोक्त गिरफ्तारियां कीं हैं।
जेल में बंद आरोपियों में – सागर सुरेश पावले, मयूर सुरेश सुखधरे, राजेंद्र जगदम्बाप्रसाद दिमरी, धनेश्वर राजाराम स्वामी, पुनीत रमेश श्रृंगी, मनोज तेजराज जैन, हरदीपसिंह इंदरसिंह गिल, राजेंद्र धीरजलाल कचा, बाबासाहब शंकर धोत्रे और जय मुल्जी मुखी शामिल हैं। फरार आरोपियों में किशोर राठौड़, डॉ अब्दुल्ला और उसके दो सहयोगी शामिल हैं। किशोर के एक पूर्व नेता का बेटा होने की बात कही जा रही है जबकि अब्दुल्ला विदेश में रहता है।