जयपुर। जयपुर में औषधि नियंत्रक विभाग ने एक करोड़ चालीस लाख रूपए से अधिक की नशीली तथा अन्य अवैध दवाएं बरामद की हैं।
विभाग के औषधि नियंत्रक अजय जैन के अनुसार सोमवार को सूरजपोल क्षेत्र में खालसा कालोनी में स्थित सुखविंदर सिंह के घर में छापा मारकर यह दवाएं जब्त की गई। जैन ने बताया कि सुखविंदर के पास इन दवाओं को रखने के लिए लाइसेंस भी नहीं था।
उन्होंने बताया कि इनमें करीब 70 लाख रूपए की नारकोटिक दवाएं थी। उन्होंने बताया कि इनमें अबॉर्शन के काम ली जाने वाली दवाएं भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस बारे में एनडीपीएस से संबंधित थाने को सूचित करने पर नारकोटिक दवाएं जब्त कर ली गई। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में इन दवाईयों को लाने और सप्लाई किए जाने के बारे में जांच की जा रही हैं।