Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पीडि़ता बोली, नशे में धुत फारूकी ने मेरे साथ जोर-जबरदस्ती की – Sabguru News
Home India City News पीडि़ता बोली, नशे में धुत फारूकी ने मेरे साथ जोर-जबरदस्ती की

पीडि़ता बोली, नशे में धुत फारूकी ने मेरे साथ जोर-जबरदस्ती की

0
पीडि़ता बोली, नशे में धुत फारूकी ने मेरे साथ जोर-जबरदस्ती की
drunk peepli live co director Mahmood farooqui forced himself upon me : US researcher to court
drunk peepli live co director  Mahmood farooqui forced himself upon me : US researcher to court
drunk peepli live co director Mahmood farooqui forced himself upon me : US researcher to court

नई दिल्ली। 35 वर्षीय अमरीका शोधार्थी ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि फिल्म ‘पीपली लाइव’ के सह-निर्देशक महमूद फारूकी ने अपने घर पर रात के खाने पर आमंत्रित करके नशे की हालत में उसके साथ कथित तौर पर साथ जोर-जबरदस्ती की।

शिकायतकर्ता के वकील ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजीव जैन को बताया कि जब महिला बीते 28 मार्च की रात फारूकी के घर पहुंची तो उसने पाया कि वह काफी नशे की हालत में बैठे हैं और उन्होंने उसका कथित तौर पर यौन उत्पीडऩ किया।

फारूकी के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर हुई जिरह के दौरान शिकायतकर्ता की वकील वृंदा ग्रोवर ने प्राथमिकी में दर्ज और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष रिकॉर्ड किए गए महिला का बयान पढ़ा तथा उसके एवं आरोपी के बीच ईमेल-आदान प्रदान का हवाला दिया।

अदालत इस मामले में आरोप तय करने तथा आरोपी की जमानत याचिका पर 27 अगस्त को भी जिरह जारी रखेगी। इस मामले में फारूकी को बीते 20 जून को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में हैं। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दर्ज शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि फारूकी उनके साथ अपने आवास पर बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया।