दुबई। श्रीलंका ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 68 रनों से हरा दिया। इसके साथ उसने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया।
श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने चौथी पारी में 317 रनों का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तानी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और मैच के आखिरी दिन मंगलवार को 248 रनों पर ढेर हो गई।
श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में दिमुथ करुणारत्ने (196) के बेहतरीन शतक के दम पर अपनी पहली पारी में 482 रन बनाए थे और पाकिस्तान को उसकी पहली पारी में 262 रनों पर ढेर करते हुए 220 रनों की बढ़त ले ली थी।
पाकिस्तान ने हालांकि श्रीलंका को दूसरी पारी में 96 रनों पर ही समेट दिया, लेकिन इसके बाद भी उसके सामने 317 रनों का मजबूत लक्ष्य था।
चौथे दिन 198 रनों पर अपने पांच विकेट खो चुकी पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा संघर्ष नहीं कर पाए और टीम अपने खाते में सिर्फ 50 रन ही जोड़ पाई और पवेलियन लौट गई।
चौथे दिन के नाबाद बल्लेबाज असद शफीक ने अपना शतक पूरा किया वह 112 के निजी स्कोर पर पाकिस्तान के नौवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। उनसे पहले कप्तान सरफराज अहमद (68) अपने स्कोर में 11 रनों का इजाफा करते हुए दिन के पहले विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे।
सरफराज के जाने के बाद शफीक अकेले पड़ गए। मोहम्मद आमिर चार और यासिर शाह पांच रन ही बना सके। वहाब रियाज (1) के रूप में पाकिस्तान का आखिरी विकेट गिरा।