Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पर्यटकों को लुभाता है दुबई एडवेंचर करने की सोच रहे हैं तो सीधा दुबई चले जाए – Sabguru News
Home Latest news पर्यटकों को लुभाता है दुबई एडवेंचर करने की सोच रहे हैं तो सीधा दुबई चले जाए

पर्यटकों को लुभाता है दुबई एडवेंचर करने की सोच रहे हैं तो सीधा दुबई चले जाए

0
पर्यटकों को लुभाता है दुबई एडवेंचर करने की सोच रहे हैं तो सीधा दुबई चले जाए
dubai is best place for adventurous
dubai is best place for adventurous
dubai is best place for adventurous

गर्मी की छुट्टियों में हर कोई कुछ एडवेंचर करने की सोचता हैं। युवा एडवेंचर करने के बड़े शौकीन होते हैं. इसलिए आप भी कुछ एडवेंचर करने की सोच रहे हैं तो सीधा दुबई चले जाए। आपको बताते हैं वहां की एडवेंचर बाते।

दुबई मॉल
दुबई के मुख्य पर्यटक स्थलों में ‘दुबई मॉल’ का नाम भी शुमार है। इस मॉल में एक्वेरियम, आइस स्केटिंग और थिएटर्स टूरिस्टों को अपनी ओर सबसे ज्यादा खींचते हैं। शॉपिंग के दिवानों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।

डेजर्ट सफारी
जो भी व्यक्ति दुबई जाता है, वो यहां डेजर्ट सफारी का मजा लेना नहीं भूलता है। रेत के इन पहाड़ों पर एसयूवी की राइड कमाल की होती है। यकीन मानिए डेजर्स सफारी किसी रोलर-कोस्टर राइड से कम नहीं है।

बीच भी हैं बेस्ट
दुबई के बीचों-बीच बसे जुमेराह बीच को दुनिया के कुछ सबसे बेहतरीन बीचों में से एक माना गया है। यहां की खूबसूरती टूरिस्टों को अपना दीवाना बना देती है। जब भी जुमेराह जाएं कभी भी मैडिनेट जुमेराह जाना न भूलें, यहां से बुर्ज खलीफा को सीधे देखा जा सकता है।

हवाई सफारी
डेजर्ट के साथ-साथ एडवेंचर की तलाश में रहने वाले लोग हॉट-एयर बलून की मदद से हवाई सफारी का भी मजा ले सकते हैं। आसमान से दुबई का नजारा मन मोह लेने वाला लगता है।