Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डुकाटी ने भारत में लॉन्च की शानदार बाइक स्क्रैंबलर कैफे रेसर – Sabguru News
Home Business Auto Mobile डुकाटी ने भारत में लॉन्च की शानदार बाइक स्क्रैंबलर कैफे रेसर

डुकाटी ने भारत में लॉन्च की शानदार बाइक स्क्रैंबलर कैफे रेसर

0
डुकाटी ने भारत में लॉन्च की शानदार बाइक स्क्रैंबलर कैफे रेसर
scramble café racer

scramble café racer

सबगुरु न्यूज़: लक्ज़री और दमदार बाइक के लिए दुनिया भर में पहचानी जाने वाली डुकाटी ने अभी हाल ही में भारत में अपनी नई दमदार बाइक लॉन्च कर दी है इस बाइक का नाम स्क्रैंबलर कैफे रेसर बताया जा रहा है|

VIDEO: लड़की को शराब के लालच ने मरवाया

ये बाइक पुराने कैफे रेसर स्टाइल को मॉडर्न टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ मिलाकर बनाई गई है इस बाइक की कीमत 9 .32 लाख रूपये है, जो कि इसकी एक्स शपोरूम कीमत है इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 803 cc का दमदार इंजन दिया गया है|

VIDEO: यहाँ होता है 10 रुपए में लड़की का सौदा

जो कि L twin इंजन है यह इंजन 8250 rpm पर 73 bhp पावर और 5750 rpm पर 67 Nm टॉर्क जनरेट करता है इसे मिलाकर स्क्रैम्बर सीरीज में डुकाटी के कुल 4 मॉडल हो गए है जिनमे स्क्रैम्ब्लर आइकन, स्क्रैम्ब्लर क्लासिक, स्क्रैम्ब्लर डेजर्ट स्लैड और स्क्रैंबलर कैफे रेसर है|

जब मल्लिका शेरावत का हुआ MMS वायरल

इस बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है जो इसे स्पोर्टी राइडिंग पजिशन से काफी अलग बनाती है|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE