Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नीतीश, लालू का साथ छोडें तो BJP करेगी समर्थन पर विचार : मोदी - Sabguru News
Home Bihar नीतीश, लालू का साथ छोडें तो BJP करेगी समर्थन पर विचार : मोदी

नीतीश, लालू का साथ छोडें तो BJP करेगी समर्थन पर विचार : मोदी

0
नीतीश, लालू का साथ छोडें तो BJP करेगी समर्थन पर विचार : मोदी
dump lalu prasad, get BJP support : Sushil Modi offer for bihar cm nitish kumar
dump lalu prasad, get BJP support : Sushil Modi offer for bihar cm nitish kumar
dump lalu prasad, get BJP support : Sushil Modi offer for bihar cm nitish kumar

पटना। चारा घोटाला मामलों में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर अलग-अलग मुकदमा चलाए जाने के सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद का साथ छोड़ दें, तो भाजपा जनता दल (युनाइटेड) सरकार को समर्थन देने पर विचार करेगी।

पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार वैसे लालू प्रसाद का साथ अभी नहीं छोड़ने वाले हैं। परंतु भविष्य में अगर वह ऐसा करते हैं, तब भाजपा जद (यू) को समर्थन देने पर विचार करेगी।

पिछले कई दिनों से लालू परिवार पर बेनामी संपत्ति रखने का आरोप लगाने वाले भाजपा नेता ने सोमवार को पटना में संवाददाताओं से कहा कि नीतीश अभी लालू का साथ चाहेंगे, क्योंकि नीतीश अभी किसी भी तरह सत्ता से हटना नहीं चाहते। लालू को अभी छोड़कर नीतीश कहीं नहीं जाएंगे।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अब सुशासन से, राज्य में विधि-व्यवस्था से और विकास कायरें से कोई मतलब नहीं है। वे अब केवल सत्ता में बने रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लालू ‘कमजोर’ रहेंगे, वह सरकार में ज्यादा कुछ नहीं बोल पाएंगे।

दूसरी तरफ जद (यू) ने सुशील मोदी के बयान को गुमराह करने वाला बताया है। जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार का जनादेश सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से महागठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी।