Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिर विवादों में फंसी आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल – Sabguru News
Home India City News फिर विवादों में फंसी आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल

फिर विवादों में फंसी आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल

0
Uttar Pradesh IAS officer
durga shakti nagpal again in controversy as CDO mathura

मथुरा। उत्तर प्रदेश की आईएएस अधिकारी एवं मथुरा की मुख्य विकास अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी के एक नेता को अपने कार्यालय से बाहर जाने के लिए कहने को लेकर एक बार फिर विवादों में आ गई हैं।

सूत्रों ने बताया कि गत सोमवार को जिस समय नागपाल अपने कार्यालय में थी एक स्थानीय सपा नेता जागेश्वर यादव ने उनसे तुरन्त मिलना चाहा। उन्होंने उससे प्रतीक्षा करने को कहा जिस पर वह बिगड़ गया। इस पर नागपाल ने सुरक्षाकर्मियों से सपा नेता और उसके साथी को कार्यालय से बाहर करने तथा उन्हे दोबारा न घुसने देने को कहा।

अपमानित सपा नेता ने धमकी दी कि वह यह मामला पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आगे ले जाएगा तथा पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से इसकी शिकायत करेगा। इसके पूर्व एक सपा नेता द्वारा नोएडा में एक अवैध खनन के मामले का उपजिलाधिकारी रहते हुए नागपाल ने भंडाफोड़ किया था और ग्रेटर नोएडा में कादलपुर गांव में एक मस्जिद की आंशिक रूप से बनी दीवार गिरवा दी थी जिस पर पिछले साल उनका निलंबन हो गया था। सपा नेता ने कहा कि नागपाल का व्यवहार लोकसेवक जैसा नही था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here