Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सोते समय करें बिस्तर को साफ़, आएगी अच्छी नींद   – Sabguru News
Home Latest news सोते समय करें बिस्तर को साफ़, आएगी अच्छी नींद  

सोते समय करें बिस्तर को साफ़, आएगी अच्छी नींद  

0
सोते समय करें बिस्तर को साफ़, आएगी अच्छी नींद  
During bedtime, the bed will be cleaned, good sleep

During bedtime, the bed will be cleaned, good sleep

हमने हमेशा देखा हैं की आस पास स्वछता होती हैं तो अपने आप सकारात्मक सोच आने लगती हैं. वही अगर हम अपने बिस्तर को भी साफ़ करके सोयें तो नींद अपने आप अच्छी आने लग जाती हैं। चाहे इंसान कितना भी थका हुआ क्यों ना हो।

सबसे खतरनाक Cars की race देख कर रह जायेंगे हैरान

एक सर्वे में यह बात भी सामने आयी कि साफ बिस्तर का असर रात की नींद पर पड़ता है। सर्वे में सम्मिलित होने वाले अधिकतर लोगों का यह मानना था कि उन्हें साफ और धुली हुई चादर पर अपेक्षाकृत अच्छी नींद आती है।

संबंध बनाते ही नहाई तो हो जाएगी प्रैग्नेंट

मानना है कि जब आप बिस्तर समेट कर रखती हैं, चादर की सलवटें निकालती हैं तो आपके दिमाग को यह सोच कर शान्ति मिलती है कि अव्यवस्था या गंदगी स्थाई नहीं है और यह सब आपके नियंत्रण में है। बिखराव पर नियंत्रण की यह छोटी सी भावना ही आपको अच्छा महसूस कराती है।
सुबह की शुरुआत अगर सकारात्मक होती है तो फिर सारा दिन अच्छा गुजरता है, आपको गुस्सा भी कम आता है और आप खुश रहती हैं।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE