नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 90 मिनट का भाषण दिया। जिसे किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया जाने वाला अब तक का सबसे अधिक अवधि वाला भाषण माना जा रहा है।
इस बीच चर्चा यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह भाषण पंसद नहीं आया। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें केजरीवाल झपकी लेते दिखाई दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी जिस समय लाल किले से भाषण दे रहे थे, यह तस्वीर उस समय की बताई जा रही है। इस फोटो में केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी भी बैठी दिखीं और बगल की सीट पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी बैठे थे।
केजरीवाल की इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता उनके बचाव में उतर आए हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका ‘दोष’ प्रधानमंत्री के ‘बोरिंग’ भाषण को दिया।
आप के नेता आशुतोष ने भी ट्वीट कर केजरीवाल का बचाव किया और केजरीवाल की तस्वीर के वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की तस्वीर को ट्वीट किया। लाल रंग के घेर कर उन्होंने तस्वीर के जरिए यह दावा किया कि जेटली भी सो रहे हैं। लेकिन, इस बारे में कोई चर्चा नहीं कर रहा है।
वहीं दिल्ली के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर ओलंपिक में सर्वाधिक उबाउ भाषण के लिए पदक की व्यवस्था होती तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वर्ण पदक मिल सकता था।