Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दुरंतो एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 2 महिला यात्री की मौत, 7 घायल - Sabguru News
Home India City News दुरंतो एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 2 महिला यात्री की मौत, 7 घायल

दुरंतो एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 2 महिला यात्री की मौत, 7 घायल

0
दुरंतो एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 2 महिला यात्री की मौत, 7 घायल
duronto express derails in karnataka 2 female passengers killed 7 injured
duronto express derails in karnataka 2 female passengers killed 7 injured
duronto express derails in karnataka 2 female passengers killed 7 injured

कलबुर्गी। कर्नाटक में मरतूर स्टेशन के पास सिकंदराबाद-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के नौ  डिब्बे पटरी से उतरने दो महिला यात्रियों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए हैं।

कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने इस खबर की जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा देर रात दो बजकर पंद्रह मिनट पर कलबुर्गी से लगभग 20 किलोमीटर दूर मातरुर गांव स्टेशन में हुआ।

उन्होंने कहा कि सिकंदराबाद से मुंबई जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के मातरुर स्टेशन पर पटरी से उतर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए।

सिंह ने बताया, हादसे में लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है। घायल लोगों को महाराष्ट्र के सोलापुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ए के मित्तल ने बताया कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त (मध्य सर्किल) इस संबंध में जांच करेंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि रेल के पटरी से उतरने का कारण क्या था।

मित्तल ने बताया कि रेलवे ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को पचास-पचास हजार रुपए और अन्य घायलों को 25-25 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर बचाव एवं राहत अभियान जारी हैं और डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहले ही पहुंच चुकी है और मैं भी अभियानों की निगरानी करने के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं।

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना पर शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैं दुरंतो हादसे से काफी दु:खी हूं। मैंने जांच के आदेश दे दिए गए हैं। चिकित्सा सहायता और बाकी अन्य मदद तुरंत भेज दी गई है। रेल बोर्ड के अध्यक्ष से घटनास्थल पर रवाना होने को कहा गया है।’’

उन्होंने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और चिकित्सकीय दल उनका उपचार कर रहा है। घायलों और मृतकों के परिवारों को अनुग्रह राशि दी जाएगी।

रेल प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि रेलगाड़ी ने अपनी आगे की यात्रा शुरू कर दी है और एक लाइन को  फिर से चालू कर दिया गया हैं। रेल के पटरी से उतरने के कारण शुरूआत में दोनों लाइनें बाधित हो गई थीं लेकिन अब एक लाइन को चालू कर दिया गया है। कोई भी यात्री रास्ते में फंसा हुआ नहीं है।

हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर चालू किए हैं। गुलबर्ग का हेल्पलाइन नंबर 0847-2255066, 2255067, सिकंदराबाद का नंबर 040-27700968, सोलापुर का नंबर 0217-2313331, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस का नंबर 022-22694040, लोकमान्य तिलक टर्मिनस का नंबर 022-25280005 और कल्याण का नंबर 0251-2311499 है।