Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
dussehra : rituals to worship the royal sword and other traditional weapons at city palace in jaipur
Home Headlines पारंपरिक रस्मों के साथ जयपुर के सिटी पैलेस में शस्त्र-पूजन

पारंपरिक रस्मों के साथ जयपुर के सिटी पैलेस में शस्त्र-पूजन

0
पारंपरिक रस्मों के साथ जयपुर के सिटी पैलेस में शस्त्र-पूजन
dussehra : rituals to worship the royal sword and other traditional weapons at city palace in jaipur
dussehra : rituals to worship the royal sword and other traditional weapons at city palace in jaipur
dussehra : rituals to worship the royal sword and other traditional weapons at city palace in jaipur

जयपुर। दशहरा उत्सव के अवसर पर मंगलवार को जयपुर स्थित सिटी पैलेस प्रांगण में सवाई पद्मनाभ सिंह ने पारंपरिक रस्मों के साथ सिटी पैलेस में शस्त्र पूजन किया।

इसके पश्चात् सर्वतोभ्रद चौक में अश्वों, रथ, पालकी, हाथी का पूजन किया गया।

शस्त्र-पूजन के पश्चात् सीताराम जी शोभायात्रा सिटी पैलेस से विजय बाग, दशहरा कोठी की ओर रवाना हुई और बाद में पुनः सिटी पैलेस पहुंची।

शोभायात्रा में जयपुर के अनेक पूर्व ठाकुर और जागीरदारों ने पारंपरिक वस्त्रों में भाग लिया।

https://www.sabguru.com/jaipur-rss-holds-route-march-occasion-vijayadashami/