Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘झलक दिखला जा’ में हिस्सा ले रहे ड्वेन ब्रावो के लिए नृत्य करना एक चुनौती – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ‘झलक दिखला जा’ में हिस्सा ले रहे ड्वेन ब्रावो के लिए नृत्य करना एक चुनौती

‘झलक दिखला जा’ में हिस्सा ले रहे ड्वेन ब्रावो के लिए नृत्य करना एक चुनौती

0
‘झलक दिखला जा’ में हिस्सा ले रहे ड्वेन ब्रावो के लिए नृत्य करना एक चुनौती
Dwayne Bravo on jhalak dikhhla jaa : dancing is challenge
Dwayne Bravo on jhalak dikhhla jaa : dancing is challenge
Dwayne Bravo on jhalak dikhhla jaa : dancing is challenge

मुंबई। क्रिकेट के मैदान पर कभी कभी खुशी में नाचने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को बॉलीवुड गीतों पर नाचना ‘चुनौतीपूर्ण’ लगता है और उनका कहना है कि क्रिकेट खेलना आसान है जबकि नृत्य करना कहीं ज्यादा मुश्किल है।

रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में हिस्सा ले रहे क्रिकेटर ने कहा कि क्रिकेट आसान है। मैं क्रिकेट खेलने के लिए जन्मा हूं, इसलिए यह मेरे लिए बहुत स्वभाविक चीज है। नृत्य करना ज्यादा मुश्किल और चुनौतीपूर्ण है लेकिन यह मजेदार है।

मैं ‘झलक दिखला जा’ में अपनी पूरी उर्जा के साथ हिस्सा ले रहा हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और यह प्रतियोगिता जीतने की कोशिश करूंगा।

भारतीय संगीत के प्रशंसक ब्रावो ने खुलासा किया कि उन्हें बॉलीवुड संगीत काफी पसंद है और उन्हें अभिनेता सलमान खान और शाहरूख खान के गीतों पर नाचने में मजा आता है।

‘झलक दिखला जा’ कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा है। इसके निर्णायकों में निर्माता-निर्देशक करण जौहर, अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडिस और नृत्य निर्देशक गणेश हेगड़े शामिल हैं।

https://www.sabguru.com/had-great-fun-shaking-a-leg-with-dwayne-bravo-neha-sharma/

https://www.sabguru.com/singing-not-come-naturally-dwayne-bravo/

https://www.sabguru.com/dwayne-bravo-salutes-success-shahrukh-khan-salman-khan/

https://www.sabguru.com/alia-bhatt-enjoyed-playing-dj-in-ae-dil-hai-mushkil/

फिल्मों को लेकर सलमान से सलाह लेती हैं सायशा सहगल