दुबई। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (तीनों प्रारूप) से संन्यास ले लिया है। स्मिथ ने इसकी जानकारी पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सेमीफाइनल मैच के बाद दी।
स्मिथ पीसीएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से खेल रहे हैं। स्मिथ ने अपना अंतिम अंतराष्ट्रीय मैच करीब दो साल पहले 2015 में आईसीसी विश्व कप में खेला था।
बता दें स्मिथ ने अपने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन दुर्भाग्य से स्मिथ को वेस्टइंडीज के लिए इसके बाद सिर्फ 9 टेस्ट खेलने का अवसर मिला।
स्मिथ ने अपने 13 साल के करियर में 105 एकदिवसीय मैचों में खेलने का मौका मिला। जिसमें स्मिथ ने 1560 रनों के साथ 61 झटके। स्मिथ टी-20 के स्पेशलिस्ट क्रिकेटर के रूप में जाने जाते हैं।
स्मिथ वेस्टइंडीज के लिए 3 टी-20 विश्व कप के सदस्य भी रहे हैं। स्मिथ ने 33 टी-20 में 122.78 स्ट्राइक रेट के साथ 582 रन बनाए। स्मिथ अभी अपना पूरा ध्यान आईपीएल सीजन-10 पर लगा रहे हैं।