मुंबई। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन भारत में 300 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा। यह निवेश 200 करोड़ डॉलर के पूर्व प्रस्तावित निवेश से अलग होगा।
ये घोषणा अमेजॉन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजॉस ने किया। उन्होंने वॉशिंगटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में उनसे मुलाकात के बाद ये घोषणा की।
यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल की बैठक के दौरान बेजॉस ने कहा कि अमेजॉन भारत में अगले कुछ सालों में 300 करोड़ डॉलर अतिरिक्त निवेश करेगा, ये निवेश 2014 के लिए पूर्व घोषित 200 करोड़ डॉलर के अतिरिक्त होगा।
उन्होंने कहा कि हमने पहले ही भारत में 45000 नौकरियां खड़ी की हैं, इसके बावजूद हमें वहां और उम्मीदें नजर आ रही हैं।
इसी कार्यक्रम में मौजूद स्टार इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ उदय शंकर ने भी अगले तीन साल में भारत में 500 करोड़ डॉलर निवेश करने की घोषणा की।
यूएसआईबीसी के अध्यक्ष जॉन चेंबर्स ने घोषणा की कि मोदी सरकार के दो साल के कार्यकाल में इस संस्था के सदस्यों ने 28 बिलियन डॉलर तक निवेश भारत में किया है और उम्मीद है कि अगले तीन साल में और 45 मिलियन डॉलर निवेश होने की संभावना है।