Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अनुष्का को बॉलीवुड में लांच करने की योजना – Sabguru News
Home Entertainment अनुष्का को बॉलीवुड में लांच करने की योजना

अनुष्का को बॉलीवुड में लांच करने की योजना

0
anushka shetty
E niwas to launch anushka shetty in bollywood?

मुंबई। बॉलीवुड के जानोमाने निर्देशक ई.निवास दक्षिण भारतीय अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी को लेकर एक फिल्म बना सकते हैं। बताया जाता है कि ई.निवास ने अपनी अगली फिल्म जुवेनाइल से अनुष्का शेट्टी को बॉलीवुड में लांच करने की योजना बनाई है।…

उन्होंने कहा कि मैंने अनुष्का को फिल्म की कहानी सुनाई और यह उन्हें पसंद आई लेकिन यह फिलहाल बहुत शुरूआती चरण में है। उन्होंने कहा कि न तो हमने ही किसी चीज की पुष्टि की है और न उनकी तरफ से ही पुष्टि की गई है। अनुष्का शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक हैं।

वह फिल्म में फिट बैठती हैं और इसलिए हमने उन्हें अपनी फिल्म में लेने के बारे में सोचा है। ई.निवास ने कहा कि हम निर्णय प्रक्रिया में हैं और हम इस माह के अंत तक घोषणा करेंगे। यह मल्टी-स्टारर फिल्म है, मैं इसकी शूटिंग जनवरी 2015 में शुरू करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here