Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
स्काउट व गाईड के बच्चों ने दिया पृथ्वी के संरक्षण का प्रभावी संदेश - Sabguru News
Home Rajasthan Bikaner स्काउट व गाईड के बच्चों ने दिया पृथ्वी के संरक्षण का प्रभावी संदेश

स्काउट व गाईड के बच्चों ने दिया पृथ्वी के संरक्षण का प्रभावी संदेश

0
स्काउट व गाईड के बच्चों ने दिया पृथ्वी के संरक्षण का प्रभावी संदेश

scdk

बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाईड के बीकानेर मंडल द्वारा शुक्रवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल और श्री जैन पी जी कॉलेज के सहयोग से वार्ता, विभिन्न प्रतियोगिताएं और पौधा रोपण के आयोजन किए गए।

सीओ जसवंतसिंह राजपुरोहित के मुताबिक श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल में स्कूल के करुणा क्लब के तत्वावधान में आयोजित भाषण और वाद विवाद प्रतियोगिताओं के बाद हुई वार्ता को संबोधित करते हुए विद्यालय के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से सर्वाधिक नुकसान पृथ्वी को हो रहा है, अतः हमें ऐसे उपाय काम में लेने होंगे जिनसे पृथ्वी के लिए क्षतिकारक तत्वों और आयामों से पृथ्वी का संरक्षण हो सके। खैरीवाल ने आह्वान किया कि हमारी संस्कृति में पृथ्वी को मां के रूप में सम्मान दिया गया है अतः हम सभी का दायित्व है कि हम पृथ्वी को अपनी माँ मानकर इस के संरक्षण के लिए जुट जाएं।

विद्यापीठ की प्रधानाध्यापक भंवरीदेवी, स्कूल के करुणा क्लब के प्रभारी राणसिंह राजपुरोहित ने भी विचार व्यक्त किये और पृथ्वी पर बढ रहे प्रदूषण से बचने के विभिन्न उपाय बताये। इस मौके पर सीओ स्काउट जसवंतसिंह राजपुरोहित ने मंच संयोजन करते हुए बच्चों को इस विषय में संकल्प दिलाया।

विद्यालय के 27 बच्चों ने वाद विवाद और भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की। सीओ स्काउट जसवंतसिंह राजपुरोहित ने अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूल के स्काउट व गाईड विद्यार्थियों ने पृथ्वी के संरक्षण के लिए ग्लोब को अपने हाथों में लेकर व स्लोगन लिखकर प्रभावी संदेश प्रस्तुत किया।

राजपुरोहित ने बताया कि इस से पूर्व जैन पी जी कॉलेज में कॉलेज के रोवर्स द्वारा कॉलेज के व्याख्याता के के खत्री के मार्गदर्शन में पौधारोपण किया।