Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
earthquack shocks jalore and sirohi district of rajasthan and partial gujrat
Home Sirohi Aburoad होली के दिन हिल गई धरती, भूकम्प से कांपा राजस्थान व गुजरात का यह हिस्सा

होली के दिन हिल गई धरती, भूकम्प से कांपा राजस्थान व गुजरात का यह हिस्सा

0
होली के दिन हिल गई धरती, भूकम्प से कांपा राजस्थान व गुजरात का यह हिस्सा
earthquake : magnitude 5.3 quake strikes north Pakistan, tremors felt in parts of j&k
earthquake : magnitude 5.3 quake strikes north Pakistan, tremors felt in parts of j&k
earthquake

सबगुरु न्यूज-जालोर/सिरोही। राजस्थान का जालोर और सिरोही जिले समेत इसके सीमावर्ती इलाकों के गुजरात से सटे हिस्सों में होली की शाम को भूकम्प ने दहला दिया। इससे जन धन की हानि की सूचना तो नहीं है, लेकिन भूकम्प के कारण भवन हिलने से लोग डर के मारे कई जगहों पर सडकों पर व सुरक्षित स्थानों पर आ गए थे।

राजस्थान के जालोर और सिरोही जिले के साथ गुजरात राज्य के राजस्थान सीमा से सटे बनासकांठा, डीसा, धानेरा, पाथावाडा आदि स्थानों पर सोमवार शाम करीब 3.52 बजे भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकम्प के कारण लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर आ गए।  भूकम्प की चर्चा व्हाट्स एप और सोशल मीडिया के माध्यम से फैली तो जो इन झटकों से अनभिज्ञ रहे वह भी इस चर्चा में शामिल हो गए।