जोधपुर: सबसे अधिक स्थाई माने जाने वाली राजस्थान की भूपर्पटी यानी अरावली क्रेडिट शनिवार दोपहर को हिल गया जोधपुर के नीचे 10 किलोमीटर अरावली खरे टाउन में दबाव रिलीज होने से भूकंप के झटके आए करीब 4 से 5 सेकंड तक धरती प्रभावित हुई, वैज्ञानिकों का कहना है कि जोधपुर में पहली बार भूकंप का अनुभव हुआ है जोधपुर के नीचे से धरती हिलने से वैज्ञानिक चिंतित हो गए हैं| वैज्ञानिकों का कहना है कि अरावली शील्ड में कहीं दरार आ गई है जोधपुर के नीचे स्थानों के कुछ दरारों के तत्व पाए गए हैं हालांकि इसकी वजह से जन मन को कोई हानि नहीं पहुंची है लेकिन फिर भी यह आने वाली किसी भूकंप की संभावना का एक संकेत है वैज्ञानिकों कहना है कि आगे भी हो सकता है| इस तरह के भूकंप के झटके महसूस हो सकते हैं इसके लिए वे इस पर और भी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं|