शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में गुरूवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मंडी जिला व इसके आसपास के इलाकों में सुबह छह बजकर पेंतीस मिनट पर ये झटके महसूस किए गए।
रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई है और भूकंप का केंद्र 31.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.0 डिग्री पूर्वी देशान्तर पर जमीन से दस किलोमीटर नीचे रहा। हालांकि भूकंप से कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि भूकंप की दृष्टि से हिमाचल को अतिसंवेदनशील राज्यों में माना जाता है। यह सिसमिक जोन-5 में आता है। राज्य में पिछले कुछ समय से कई बार भूकंप के हल्के झटके आ रहे हैं। इस साल 20 अगस्त को भी मंडी में चार की तीव्रता का भूकंप आ चुका है।
कांगड़ा जिले में वर्ष 1905 को आए विनाशकारी भूकंप में भारी तबाही हुई थी और दस हजार से अधिक लोग मारे गए थे।