Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिहार, झारखंड समेत पूरे पूर्वोत्तर में भूकंप के झटके, तीव्रता 6.9 - Sabguru News
Home Bihar बिहार, झारखंड समेत पूरे पूर्वोत्तर में भूकंप के झटके, तीव्रता 6.9

बिहार, झारखंड समेत पूरे पूर्वोत्तर में भूकंप के झटके, तीव्रता 6.9

0
बिहार, झारखंड समेत पूरे पूर्वोत्तर में भूकंप के झटके, तीव्रता 6.9
Earthquake in Bihar, Jharkhand including Northeast india, 6.9 intensity
Earthquake in Bihar, Jharkhand including Northeast india, 6.9 intensity
Earthquake in Bihar, Jharkhand including Northeast india, 6.9 intensity

पटना। बिहार, झारखंड समेत पूर्वी और उत्तरी भारत के कई क्षेत्रों में बुधवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद लोग घरों और कार्यालयों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। पटना व रांची में भी भूकंप के झटके लगने से लोगों में अफरातफरी फैल गई। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र भारत-म्यांमार सीमा पर जमीन से 125 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। इसकी तीव्रता 6.9 बताई गई है। भूकंप के झटके दो बार महसूस किए गए।

भूकंप के झटकों के बाद बिहार की राजधानी पटना में अपरा-तफरी देखने को मिली। सब लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। भूकंप में अबतक किसी तरह के जान माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। कई इलाकों में देर तक लोग घरों से बाहर जमा रहे। इस तरह के भूकंप के बाद ऑफटरशॉक के मद्देनजर लोगों से को सावधान रहने के लिए कहा गया हैं ।

दरभंगा से भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने भी दरभंगा में भूकंप के झटके महसूस किए। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि मैंने भी दरभंगा में भूकंप के झटके महसूस किए। मैं अपने घर में दूसरे तल्ले पर था। अबतक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में भूकंप के झटके

झारखंड की राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में बुधवार शाम 7 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र भारत-म्यांमार की सीमा के आसपास है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है।

जमशेदपुर, सरायकेला, धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, पलामू, साहेबगंज सहित कई अन्य जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप के झटके महसूस करने के साथ ही लोग अपने अपने घरों से निकलकर खुले स्थानों पर आ गए।

इस दौरान कहीं से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार देश के उत्तर और पूर्वी राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।