काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू में बीती देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। धरती हिलने से लोगों में दहशत फैल गई। भकंप के झटके करीब 10-15 सेकेंड तक महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र सिंधुपालचौक जिले में रहा जो तिब्बत की सीमा के पास है।
भूकंप से काठमांडू में 15 लोगों के घायल होने का समाचार है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप केन्द्र के अनुसार भूकंप का केन्द्र काठमांडो के उत्तर पूर्व में 55 किलोमीटर दूर सिंधुपालचौक जिले में था।
रात 10 बजकर 5 पांच मिनट पर कड़ाके की ठंड के बीच जब लोग अपने घरों में आराम कर रहे थे तभी घर के दरवाजे तथा खिडिकियां बजने लगीं। लोग डर के मारे घरों से बाहर की तरफ निकल आए। नेपाल की राजधानी और इसके पर्यटक स्थल पोखरा में रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता का भूकंप का मध्यम स्तर का झटका आया।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि काठमांडो में 15 लोग उस समय घायल हुए जब भूकंप का झटका आने पर लोग अपने घरों से भागने लगे। नेपाल में 25 अप्रेल 2015 को भयानक भूकंप आने के बाद देश में अब तक चार या इससे अधिक तीव्रता के 428 और झटके महसूस किए गए हैं।
बिहार में भकंप का असर
बिहार में समस्तीपुर के अलावा मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, बेतिया और रक्सौल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।