इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी इलाके में मंगलवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 थी। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
एक स्थानीय टीवी चैनल के अनुसार हरीपुर, इस्लामाबाद, पेशावर, मनशेहरा, दीर, गिलगिट –बलटिस्तान और शंगला में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अभी तक जान माल के नुक्सान की कोई खबर नहीं मिली है।
अमरीकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र तजिकिस्तान में शुगनोन से 48 किलोमीटर दूर पूर्वोत्तर में 133.8 किलोमीटर धरती की गहराई में था।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान सिंधु-त्संगपो सिवनी क्षेत्र में हिमालय से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह क्षेत्र अत्याधिक भूकंप संभावित क्षेत्र है।