वेलिंगटन। दक्षिण प्रशांत महासागर स्थित सोलोमन द्वीपसमूह के नजदीक मंगलवार को जोरदार भूकंप आया, लेकिन फिलहाल जान-माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है और सुनामी की कोई चेतावनी भी जारी नहीं की गई है।
संभावना जताई जा रही 6.7 तीव्रता की यह भूकंप नौ दिसंबर के शक्तिशाली भूकंप के बाद आने वाला आफ्टरशॉक हो सकता है। कुछ दिन पहले आए भूकंप की तीव्रता 7.7 थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए थे। पहले भी यहां दर्जनों बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि मंगलवार को आये इस भूकंप का केंद्र किराकिरा से लगभग 80 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम और सोलोमन द्वीपसमूह की राजधानी होनियारा से 160 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था। इसका केन्द्र 35 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।