Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
6.8 की तीव्रता के भूंकप से कांपे उत्तर पूर्व के राज्य, दिल्ली में थमी मेट्रो - Sabguru News
Home Breaking 6.8 की तीव्रता के भूंकप से कांपे उत्तर पूर्व के राज्य, दिल्ली में थमी मेट्रो

6.8 की तीव्रता के भूंकप से कांपे उत्तर पूर्व के राज्य, दिल्ली में थमी मेट्रो

0
6.8 की तीव्रता के भूंकप से कांपे उत्तर पूर्व के राज्य, दिल्ली में थमी मेट्रो
earthquake in north india including delhi ncr and jammu & kashmir
earthquake
earthquake in north india including delhi ncr and jammu & kashmir

नई दिल्ली। देश के उत्तर पूर्व के कई राज्य रविवार अपराह भूकंप के झटकों से थर्रा उठे। भूंकंप का कंपन्न राजधानी दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किया गया। इस झटके से होने वाले नुकसान का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

भूकंप के झटके काफी तेज थे, रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.8 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के पेशावर से 248 किमी दूर उत्तर की ओर हिंदूकुश क्षेत्र में स्थित था।

भारतीय समयानुसार शाम चार बजकर एक मिनट पर आए ये झटके करीब 1.5 मिनट तक महसूस किए गए। भूकंप के चलते दिल्ली में मेट्रो को कुछ देर के लिए रोका गया। भारत में चंडीगढ़, दिल्ली, गाजियाबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में भी भूकंप का हल्का असर महसूस किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंंप के झटके पडोसी अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए। झटकों के बाद दहशत के चलते लोग घरों से बाहर निकल गए। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, पेशावर, स्वात, गिलगिट, फैसलाबाद और लाहौर में तेज झटके महूसस किए गए। जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

बीते साल अक्टूबर में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर भयानक भूकंप आया था, जिसमें करीब 200 लोगों की जान चली गई थी।