सबगुरु न्यूज-माउण्ट आबू। पर्वतीय स्थल माउण्ट आबू में शनिवार को सवेरे सात बजे के आसपास भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए।
यह झटके करीब पंद्रह से बीस सैंकेड तक थे। इससे लोगों में हडकम्प मच गया और कडकडाती ठंड के बावजूद कई लोग अपने बिस्तर और रजाइयां छोडकर घरों से बाहर आ गए।
सांचोर-बाडमेर बेसिन पर होने के कारण माउण्ट आबू में साल में दो-तीन बार इस तरह के हल्के झटके आते रहते हैं। इस बेसिन की रिफ्ट में दरारों में घर्षण के कारण यह होता है।