नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सोमवार को दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी ये झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप के झटके उत्तर भारत में ज्यादा तेज नहीं थे।
देश के कुल छह राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।
जबकि भारत के अलावा तीन अन्य देशों में भी भूकंप से धरती हिली। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और तजाकिस्तान में झटके आए।
भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान बताया गया है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 बतायी। भूकंप का केंद्र 28.7 किमी की गहराई पर था। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी इसका असर पड़ा।
बता दें कि पिछले महीने भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, उस वक्त इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई थी।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया
भूकंप को लेकर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, कोलकाता में अपनी टेबल पर बैठा हूं, थोड़ी देर से हिल रही है, ऐसा लगा कि कोई मशीन का काम चल रहा है लेकिन नहीं….ये तो भूकंप है।
होटल के स्टाफ ने अभी-अभी कन्फर्म किया है..ये भूकंप ही है। फिलहाल किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है, उम्मीद है बाकी सब जगहों पर भी सब ठीक होगा।