देहरादून। उत्तराखंड में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। पांच से सात सेकंड तक महसूस किए गए इन झटकों से फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
दून मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल की सीमा पर था। इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि कुमाऊँ के पिथौरागढ़ के धारचूला और मुनिस्यारी में अपेक्षाकृत तेज झटके महसूस किये गए।
जबकि गढ़वाल मंडल के गोपेश्वर, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी जिलों में भी ये झटके महसूस किए गए। पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, रुद्रपुर में लोग तेज झटकों के महसूस होने पर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक डॉ. पियूष सिंह रौतेला ने बताया कि अभी तक इस भूकंप से कहीं कोई नुकसान की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों और जिलाधिकारियों से इस बारे में सूचना मांगी गई है।