लंदन/नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमरीका की तुलना में भारत में आयकर रिर्टन भरना ज्यादा आसान हो गया है।
लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि मैंने पाया कि मेरे लिए भारत में आयकर रिटर्न दाखिल करना अमेरिका में अपना आयकर दाखिल करने से अधिक आसान है।
भारत में भ्रष्टाचार के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि भारत में भ्रष्टाचार में बहुत कमी आई है। इसके लिए उन्होंने रेलवे टिकटिंग व कर विभाग का उदाहरण दिया।
उन्होंने कहा कि पहले दलाल सारी टिकटों पर कब्जा कर उन्हें अलग से बेचते थे लेकिन ऑटोमेटेड रेलवे टिकटिंग शुरु होने से इस पर रोक लगी है।
साथ ही उन्होंने कहा कि आपको अपना धन वापस पाने के लिए आयकर निरीक्षक के पास नहीं जाना पड़ता। ऑटोमेटेड रेलवे टिकटिंग की तरह अब आयकर विभाग का भी ऑटोमेशन किया गया है।