कोलकाता। भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और ईस्ट बंगाल के सेंट्रल डिफेंडर अनवर अली को ट्रेनिंग सत्र के बाद घर लौटते हुए दिल का दौरा पड़ा लेकिन अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मंगलवार को अनवर जब अभ्यास से लौट रहे थे तो उन्हें दिला का दौरा पड़ा जिसके बाद टीम के उनके साथी गुरविंदर सिंह उन्हें ईएम बाइपास पर बने अस्पताल में ले गए।
मेडिका सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के कार्डियोलाजिस्ट सुनीप बनर्जी ने बताया कि उन्होंने घबराहट और सहजता के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ईसीजी और एंजियोग्राम रिपोर्ट में कोई बड़ी ब्लाकेज नजर नहीं आ रही। वह अब ठीक और स्थिर है। वह युवा है और आयु उसके पक्ष में है।
आईलीग में खिताब की दौड़ से बाहर हो चुके ईस्ट बंगाल के लिए यह करारा झटका है। अनवर हालांकि अब तक फेडरेशन कप से बाहर नहीं हुए हैं।
डाक्टरों ने कहा कि वह फेडरेशन कप से पहले खेलने के लिए फिट हो जाएगा। हम कुछ और रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं जिससे कि पता चल सके कि उसे कब छुट्टी मिलेगी।