स्मार्ट फोन के आने के बाद से आप सभी काम आसानी से स्मार्टली हैंडल कर लेते है। क्योंकि घर बैठे, असानी से एक किल्क के जरिए आप दुनिया भर के काम अपने इस छोटे से स्मार्ट फोन से निपटा सकते है। ऐसे हम अपने इसी स्मार्ट फोन की बैट्री को सही तरीके से हैंडल नहीं करना भूल जाते है।
नतीजन फोन की बैट्री बहुत जल्द धोका देने लगती है और हम फोन की बैटरी को लेकर परेशान होने लगते हैं। लगातार चार्ज करने के बावजूद भी कुछ ही घंटों में यह डाउन हो जाती है। हम अक्सर फोन की बैट्री को लेकर तभी चिंता करते हैं जब यह तेजी से डिस्चार्ज होने लगती है। लेकिन तब तक इसकी लाइफ काफी कुछ खत्म हो चुकी होती है। जबकि वहीं अगर वक्त रहते इस बात पर ध्यान दिया जाए तो इस मुश्किल से बचा जा सकता है। वैसे तो इन बैटरियों को क्षमता भी कम ही होती है। ज्यादातर मोबाइल और लैपटॉप में लिथियम आयन बैट्री लगी होती है।
HOT NEWS UPDATE VIDEO: देख़ क़र होजाएंगे हैरान पाकिस्तान के ये क़ानून
ना होने दे फूल डिस्चार्ज
लिथियम आयन बैट्रीज के साथ एक चीज साफ है कि उन्हें ना तो कभी फुल चार्ज करें और ना ही पूरी तरह से डिस्चार्ज। कोशिश करें कि अगर बैटरी 50 प्रतिशत से कम चार्ज है तो इसे थोड़ा चार्ज करे लें। इससे यह जल्द खराब नहीं होगी।
HOT NEWS UPDATE VIDEO: यह बच्ची 5 साल की उम्र में बनी माँ
रात भर हो सकता है चार्ज
कोशिश करें कि फोन या लैपटॉप की बैटरी चार्ज रख सकें अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो फोन को चार्जिंग पर लगाकर आराम से सो सकते हैं क्योंकि आजकल ऐसे फोन आने लगे हैं जो खुद ही बैटरी फुल होने पर एसी सप्लाय को कट कर देते हैं।
यूज करें अपना चार्चर
अक्सर लोगों को किसी भी चार्जर से फोन चार्ज करते देखा जा सकता है। हालांकि मजबूरी में यह चल जाता है लेकिन कोशिश करें कि अपने फोन के लिए उसी चार्जर का उपयोग करें जो फोन के साथ आया है या फिर मोबाइल कंपनी कि ओर से अप्रुव किया गया हो। किसी भी लोकल चार्जर से चार्ज ना करें क्योंकि उनकी क्षमता आपके फोन की बैट्री जितनी ना हुई तो बैटरी को नुकसान हो सकता है।
HOT NEWS UPDATE VIDEO: बीवी ने पडोसी के साथ कुछ ऐसा किया शर्मनाक काम
बैट्री को रखें कूल
इस बात का ध्यान रखें कि आपका फोन किसी गर्म जगह पर ना रहे। एसे में बैटरी पर गलत प्रभाव पड़ेगा। साथ ही तेजी से बैटरी चार्ज करने वाले चार्जर्स से भी बचें क्योंकि यह बैटरी तो तेजी से चार्ज करते हैं लेकिन इनकी वजह से उस पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
बैट्री लाइफ बढ़ाने के आसान उपाय :-