Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
aalu ke chilke ke fayde | आलू का छिलका खाने से दूर होगी यह बीमारियां
Home Health आलू का छिलका खाने से दूर होगी यह बीमारियां

आलू का छिलका खाने से दूर होगी यह बीमारियां

0
आलू का छिलका खाने से दूर होगी यह बीमारियां
eat patato peel daily

eat patato peel daily

हमने कई बार देखा हैं आलू की सब्जी सबकी पसंदीदा होती हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा हैं की आलू के छिलके भी बहुत फायदेमंद होते हैं आलू के छिलके आपको कई बिमारियों से दूर करते हैं

क्या पत्तागोभी हैं हमारी सेहत के लिए फायदेमंद

ज्यादातर घरों में आलू को छिलने के बाद छिलके को कूड़े मे फेंक दिया जाता है। लेकिन अगर आप आम के आम और गुठलियों के दाम वसूलना चाहते हैं तो आलू के साथ ही उसके छिलके को भी यूज करना शुरू कर दें।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: विराट कोहली ने कहे दी ऐसी बात वो भी सचिन तेंदुलकर को

जितनी बार भी आपके घर में आलू की सब्जी बने, छिलके को कंज्यूम करें। आलू के छिलके को अलग-अलग तरह से यूज करके आप बहुत सी बीमारियों से सेफ रह सकते हैं और मेडिसिन का खर्च भी बचा सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि आलू के छिलकों को कंज्यूम कैसे किया जाए।

अगर आंखो से नज़र का चश्मा हैं हटाना तो इसका सेवन…

आलू के छिलकों को उबालकर कंज्यूम किया जा सकता है। आपने अगर अब तक ये ट्राई नहीं किया है तो आपको बता दें कि आलू के छिलके खाने में बुरे नहीं लगते और इनका अरोमा भी काफी अच्छा होता है। अब जानते हैं आलू के छिलके को खाने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: अंडे खाने से होती है खतरनाक बीमारी

ब्लड प्रेशर को रेग्युलेट करने के लिए
आलू में अच्छी-खासी मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है। पोटैशियम ब्लड प्रेशर को रेग्युलेट करने में हेल्प करता है।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: गोरे होने का सबसे बेहतरीन तरीका

मेटाबॉलिज्म के लिए भी अच्छे
आलू के छिलके मेटाबॉलिज्म को भी सही रखने में मददगार हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो आलू के छिलके खाने से नर्व्स को मजबूती मिलती है।

नारियल के तेल से नवजात शिशुओं की करे मालिश, होंगे यह…

एनीमिया से सेफ रखने में
अगर आप आयरन की कमी से जूझ रहे हैं तो बाकी सब्जयिों के साथ आलू के छिलके खाना बहुत फायदेमंद रहेगा। आलू के छिलके में आयरन की अच्छी मात्रा होती है जिससे एनीमिया होने का खतरा कम हो जाता है।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: ईशा अम्बानी का ये वीडियो हो रहा है वायरल

भरपूर मात्रा में विटामीन बी3
आलू के छिलके में भरपूर मात्रा में विटामिन बी3 पाया जाता है। विटामिन बी3 ताकत देने का काम करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद नैसीन कार्बोज को एनर्जी में कंवर्ट करता है।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: लम्बे होने का सबसे बेहतरीन तरीका

फाइबर से भरपूर
हमारी डाइट में फाइबर की कुछ मात्रा जरूर होनी चाहिए। एक ओर जहां आलू में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है वहीं इसके छिलके में भी अच्छी मात्रा में फाइबर्स होते हैं। ये डाइजेस्टवि सिस्टम को भी बूस्ट करने का काम करता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News