Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
EC directs Cabinet Secretary to remove PM's images from PMAY website
Home Delhi प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट से हटाएं पीएम की तस्वीरें : चुनाव आयोग

प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट से हटाएं पीएम की तस्वीरें : चुनाव आयोग

0
प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट से हटाएं पीएम की तस्वीरें : चुनाव आयोग
EC directs Cabinet Secretary to remove PM's images from PMAY website
EC directs Cabinet Secretary to remove PM's images from PMAY website
EC directs Cabinet Secretary to remove PM’s images from PMAY website

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय आवास मंत्री की तस्वीरों को हटाने का आदेश दिया है।

उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित किए जाने की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कैबिनेट सचिव को लिखे एक पत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट से पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्री की फोटो को हटाने को कहा है।

कैबिनेट सचिव पी.के. सिन्हा को लिखे पत्र में आयोग ने कहा कि प्रधानमंत्री और मंत्रियों की तस्वीर लगाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और इस कारण आधिकारिक वेबसाइट से तस्वीरों को तत्काल हटाया जाना चाहिए। आयोग यह जानना चाहता है कि ऐसा पहले क्यों नहीं किया गया जबकि आदर्श आचार संहिता चार जनवरी से लागू है।

चुनाव ने एमसीसी लागू होने के साथ ही सभी मंत्रियों, राजनीतिक नेताओं और सरकारी पदों पर मौजूद राजनेताओं की तस्वीरों का इस्तेमाल रोकने के लिए कहा था। उन्होंने शीर्ष नौकरशाहों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि अन्य मंत्रियों या विभागों की वेबसाइट पर इस तरह के फोटो ना हों।