Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
EC ने भिंड़ में भाजपा की पर्ची देने वाली वीवीपीएटी पर मांगी रिपोर्ट – Sabguru News
Home Breaking EC ने भिंड़ में भाजपा की पर्ची देने वाली वीवीपीएटी पर मांगी रिपोर्ट

EC ने भिंड़ में भाजपा की पर्ची देने वाली वीवीपीएटी पर मांगी रिपोर्ट

0
EC ने भिंड़ में भाजपा की पर्ची देने वाली वीवीपीएटी पर मांगी रिपोर्ट
EC seeks report on VVPAT dispensing BJP slip in Bhind
EC seeks report on VVPAT dispensing BJP slip in Bhind
EC seeks report on VVPAT dispensing BJP slip in Bhind

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के भिंड में जिला निर्वाचन अधिकारियों से मीडिया में आ रहीं उन रिपोर्टों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है जिनमें कहा जा रहा है कि एक अभ्यास कार्यक्रम के दौरान वीवीपीएटी से केवल भाजपा के निशान वाली पर्चियां ही निकल रही थीं।

भिंड में अगले सप्ताह उपचुनाव होना है और यह अ5यास के लिए किया जा रहा था। आयोग के एक प्रवक्ता कहा कि हमने जिला निर्वाचन अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और शाम तक हम इस संबंध में कोई जवाब देंगे।

वीवीपीएटी एक ऐसी मशीन होती है जिससे निकली पर्ची यह दिखाती है कि मतदाता ने किस पार्टी को वोट दिया है। मतदाता केवल सात सेकंड़ तक इस पर्ची को देख सकता है इसके बाद यह एक डिब्बे में गिर जाती है और मतदाता इसे अपने साथ नहीं ले जा सकता।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभ्यास के दौरान चाहे जो भी बटन दबाया गया उससे निकली सारी पचियां यह दिखा रही थीं कि वोट भाजपा को गया है।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि मध्यप्रदेश की मुख्य चुनाव अधिकारी सलीना सिंह ने पत्रकारों को समाचार पत्रों में यह न्यूज नहीं देने वर्ना उन्हें पुलिस थाने में हिरासत में रखा जाएगा यह कहते देखा गया था।