Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Economic data will direction of the marketing this coming week
Home Business अगले सप्ताह आर्थिक आंकड़े तय करेंगे शेयर बाजार की दिशा

अगले सप्ताह आर्थिक आंकड़े तय करेंगे शेयर बाजार की दिशा

0
अगले सप्ताह आर्थिक आंकड़े तय करेंगे शेयर बाजार की दिशा
Economic data will direction of the marketing this coming week
Economic data will direction of the marketing this coming week
Economic data will direction of the marketing this coming week

मुंबई। शेयर बाजार में आगामी सप्ताह में व्यापक आर्थिक आंकड़े, मानसूनी बारिश की प्रगति, विदेशी संस्थापक निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए जाने वाले निवेश, रुपए की चाल और कच्चे तेल की कीमत मिलकर इसकी चाल तय करेंगे।

बता दें कि सोमवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण शेयर बाजार बंद रहेंगे। मंगलवार को जब बाजार खुलेंगे तो निवेशकों की नजर सरकार द्वारा घोषित किए जाने वाले जुलाई के थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के आंकड़ों पर रहेगी, जो 16 अगस्त 2016 को जारी किए जाएंगे।

इससे पहले जून में डब्ल्यूपीआई में 1.62 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी और मई 2016 में यह 0.79 फीसदी पर था। इसके साथ ही निवेशकों की नजर मानसून की चाल पर भी रहेगी। अब तक पूरे देश में औसत से बेहतर मानसून रहा है।

भारतीय मौसम विभाग ने 11 अगस्त को जारी अपने साप्ताहिक पूर्वानुमान में बताया कि पूरे देश में इस साल अब तक (एक जून से 10 अगस्त तक) मानसूनी बारिश लंबे समय के औसत से 3 फीसदी अधिक हुई है।

इस सप्ताह सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों पर भी नजर रहेगी, क्योंकि वे महीने के बीच में तेल की कीमतों की समीक्षा करेंगी। तेल कंपनियां महीने के बीच में और अंत में हर पखवाड़े कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों के आधार पर तेल कीमतों की समीक्षा करती हैं।