नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कथित धनशोधन मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार कर लिया है।
ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि राजेश अग्रवाल को कथित धन शोधन और काला धन रैकेट संलिप्तता के लिए दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
अग्रवाल पर दो भाइयों एसके जैन और वीके जैन की मदद से काले धन को संदिग्ध लेनदेन के जरिए सफेद करने का आरोप है। ईडी ने 20 मार्च को जैन बंधुओं को गिरफ्तार किया था।
ईडी के राडार पर करीब 90 नकली कंपनियां थीं। अग्रवाल पर भारती के पति की कंपनी, मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड में मदद करने का भी आरोप है।
यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब इसके पहले 16 मई को आयकर विभाग ने कथित ‘बेनामी’ संपत्ति सौदों के संबंध में दिल्ली और उसके आसपास के 22 स्थानों पर छापे मारे थे।
इन सौदों में लालू प्रसाद और उनके बच्चों -बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और राज्यसभा सांसद मीसा भारती की कथित संलिप्तता है। अग्रवाल को मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा।