नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने काले धन को वैध बनाने के मामले में गुरुवार देर रात दिल्ली में लॉ फर्म के मालिक रोहित टंडन को गिरफ्तार कर लिया।
टंडन को शुक्रवार को साकेत न्यायालय में पेश किया जाएगा। टंडन पर नोटबंदी के बाद बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से 70 करोड़ की राशि को सफेद कराने का आरोप है।
इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 11 दिसम्बर को रोहित टण्डन की टी एंड टी लॉ फर्म पर छापेमारी कर 13.5 करोड़ रुपए जब्त किए थे जिनमें 2.6 करोड़ रुपए नए नोटों में थे।
इस मामले में ईडी ने टंडन से पूछताछ भी की थी। इसके बाद बुधवार को दिल्ली में कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर की गिरफ्तारी भी इसी मामले में हुई थी।
इससे पहले आयकर विभाग ने भी टंडन के कई ठिकानों पर छापा मारा था जिसमें 125 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। पकड़े गए पैसों का हिसाब देने में टंडन नाकाम रहे थे।