नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने यूबी समूह के पूर्व चैयरमेन विजय माल्या के खिलाफ शनिवार को ताजा समन जारी किया है और उन्हें 9 अप्रेल से पहले पेश होने के लिए कहा गया है।
9000 करोड़ रुपए के मामले में घिरे माल्या को शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होना था लेकिन वह पेश नहीं हुए। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ एक और नया समन जारी करने का फैसला लिया।
प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले 18 मार्च को ‘व्यक्तिगत उपस्थिति’ धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत माल्या के खिलाफ सम्मन जारी किया था।