नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान, फिल्म अभिनेत्री जूही चावला और नाइट राईडर्स स्पोर्टस प्रा. लि. को शोकॉज नोटिस जारी किया है। ईडी ने फेमा-2000 के तह्त ये कार्रवाई की है।
इन पर आरोप है कि इन्होंने गैरकानूनी दांवपेंच की जरिए सरकार को 73.6 करोड़ रुपए का टैक्स नहीं दिया। शाहरुख खान-गौरी खान की कंपनी रेड चिली इंटरप्राइसेज़ प्रा. लि. दरअसल अमेरिका के पास बरमुदा द्वीप पर रजिस्टर्ड कंपनी रेड चिली इंटरनेशनल लि. की शाखा है।
साल 2008 में इस कंपनी ने मेसर्स नाइट राइडर्स स्पोटर्स प्रा. लि. बनाई, जिसका उद्देश्य आईपीएल की कोलकाता टीम नाइट राइडर्स को खरीदना था।
पहले तो नाइट राइडर्स का पूरा मालिकाना हक रे़ड चिली इंटरप्राइसेस प्रा. लि. और गौरी खान के पास था, लेकिन बाद में जब आईपीएल सफल हुआ, तो इस स्पोटर्स कंपनी ने दो करोड़ शेयर जारी किए।
जिसमें से 50 लाख शेयर मॉरिशस की एक कंपनी को दिए गए, और 40 लाख शेयर फिल्म अभिनेत्री जूही चावला को जारी किए गए। ये शेयर 10 रुपए प्रति शेयर मूल्य पर दिए गए थे, जबकि उस वक्त शेयर की कीमत इससे कहीं अधिक थी।
बाद में जूही चावला ने अपने 40 लाख शेयर मॉरिशस की कंपनी को 10 रुपए के भाव पर बेच दिए। यहां भी शेयर के दाम वास्तविक कीमत से बहुत कम आंके गए। इस तरह भारत सरकार को 73.6 करोड़ रुपए का टैक्स नहीं दिया गया। इसी पर प्रवर्तन निदेशालय ने इन सभी को शोकॉज जारी करते हुए 15 दिन का वक्त दिया है।