मुम्बई। प्रर्वतन निदेशालय बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड मामलेेे की मुख्य आरोपी इन्द्राणी मुखर्जी और उसके पति पीटर मुखर्जी से पूछताछ कर सकती है।
इस हत्याकांड की जांच कर रही मुम्बई पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय को हत्या के आरोपियों इंद्राणी और उसके पति पीटर मुखर्जी की कंपनी आईएनएक्स मीडिया में हुए वित्तीय लेन देन की जांच करने को कहा है।
इस हत्याकांड की जांच कर रहेे पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने इंद्राणी और उसके पति पीटर की कंपनी आईएनएक्स मीडिया से जुड़े वित्तीय मामलों की जांंच के लिए प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखा था। इसके बाद राज्य सरकार ने मारिया को अचानक उपायुक्त से पद से हटाकर पदोन्नति देतेेेे हुए होम गार्डों का महानिदेशक नियुक्त कर दिया था।
इस संबंध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्र्रवक्ता नवाब मलिक ने भी प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराने की मांग की थी। मलिक ने आरोप लगाया था कि अगर इस मामले की ठीक तरह से जांच की जाएंं तो कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।
राकांपा नेता ने आरोप लगाया था कि मारिया को जांच से इसलिए हटाया गया क्योंकि एक जाने मानेे भाजपा नेता का नाम इस मामले की जांच के दौरान सामनेेे आया था और मारिया आईएनएक्स मीडिया से जुड़ेेे पैसे के लेने देने के बड़े मामले का खुलासा करने वाले थे।
इन्द्राणी मुखर्जी और उनके पूर्व पति संजीव खन्ना तथा ड्राइवर श्यामवर राय को अप्रेल 2012 में शीना बोरा की हत्या करने और उसकी लाश को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पेन के जंगलों में गाडऩे के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।