कोलकाता। रोजवैली चिटफंड मामले की जांच से जुडे प्रवर्तन निदेशायलय के अधिकारी मनोज कुमार से कोलकाता पुलिस पूछताछ करेगी।
रोजवैली प्रमुख गौतम कुंडू की पत्नी शुभ्रा कुंडू के साथ मनोज कुमार की तस्वीरें सामने आने के बाद ईडी ने उन्हें रोजवैली मामले की जांच से अलग कर दिया है। उधर कोलकाता पुलिस उनसे पूछताछ करने की योजना बना रही है। हालांकि मनोज कुमार से पहले शुभ्रा कुंडू से पूछताछ होने की संभावना है।
कोलकाता पुलिस के एसीपी सुप्रतिम सरकार ने बताया कि शुभ्रा कुंडू को अगले 24 घंटों में समन भेजा जायेगा। उनसे पूछताछ के बाद आवश्यकता पडने पर ईडी अधिकारी मनोज कुमार को भी तलब किया जा सकता है।
गौरतलब है कि नोटबन्दी की घोषणा के बाद दिसम्बर 2016 में कालाधन रखने के आरोप में तीन लोगों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था। उनसे पूछताछ के आधार पर कोलकाता पुलिस ने कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था।
इस दौरान कोलकाता के मैंगो लेन से पुलिस को दो हार्ड डिस्क मिले थे। इनमे से एक पर रोजवैली व दूसरे पर मैडम रोजवैली लिखा था। पुलिस ने जब आगे की पडताल की तो कथित तौर पर 15 करोड के काले धन को ठिकाने लगाए जाने की बात सामने आई।
पुुलिस की छानबीन में यह भी पता चला कि गौतम कुंडू की पत्नी कई बार इडी अधिकारी मनोज कुमार के साथ बाहर जा चुकी है। इसी जानकारी के अधार पर पुलिस ने दिल्ली के सुन्दरनगर इलाके के एक होटल में जाकर पडताल की तो वहां के सीसीटीवी फुटेज मे शुभ्रा कुन्डू एवं ईडी अधिकारी मनोज कुमार को देखा गया।
मंगलवार एक और तस्वीर सामने आई जिसमे हवाई अड्डे पर शुभ्रा और मनोज कुमार एक साथ नजर आ रहे थे। पुलिस का दावा है कि उसके पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं दोनों नियमित रूप से एक दूसरे के संपर्क में थे। दूसरी तरफ इडी अधिकारी मनोज कुमार ने इन आरोपों को अपने खिलाफ साजिश करार दे चुके हैं।