नई दिल्ली/मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को धनशोधन के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी के ठिकानों सहित कुल छह जगहों पर छापेमारी की।
ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि मलिन बस्ती विकास परियोजना की चल रही जांच के सिलसिले में हमने मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की।
उन्होंने कहा कि धन शोधन के एक मामले में एजेंसी के अधिकारियों ने सिद्दीकी तथा एक बिल्डर के ठिकानों पर छापेमारी की।
जांच एजेंसी की यह कार्रवाई सिद्दीकी तथा अन्य के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज करने के बाद सामने आई है।
मुंबई के बांद्रा उपनगर में एक मलिन इलाके को पुनर्विकसित करने में कथित वित्तीय अनियमितता को लेकर मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने यह प्राथमिकी दर्ज की है।