Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ED registers case against Zakir naik for money laundering
Home India City News जाकिर नाईक के विरूद्ध प्रवर्तन निदेशालय ने मामला दर्ज कराया

जाकिर नाईक के विरूद्ध प्रवर्तन निदेशालय ने मामला दर्ज कराया

0
जाकिर नाईक के विरूद्ध प्रवर्तन निदेशालय ने मामला दर्ज कराया
ED registers case against Zakir naik for money laundering
ED registers case against Zakir naik for money laundering
ED registers case against Zakir naik for money laundering

मुंबई। इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाईक व उनकी संस्था के विरूद्ध शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत दर्ज की है। इस मामले की अतिरिक्त जांच इडी कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले बांग्लादेश में जाकिर नाईक के पीस टीवी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

बांग्लादेश में कुछ महीने पहले हुए जातीय दंगे के आरोपियों को जाकिर के पीस टीवी पर दिए गए भाषण से प्रभावित होना पाया गया था। इस घटना के बाद भारत में भी जाकिर के पीस टीवी को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

जाकिर नाईक पर पीस टीवी के मार्फत युवा वर्ग को भडक़ाने का आरोप है। जाकिर नाईक की इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को मिले करोड़ों रुपए के विदेशी चंदा की भी जांच की जा रही है।