सबगुरु न्यूज उदयपुर। माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने बुधवार को उदयपुर जिले के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से रूबरू हुए।
डिडेल राउमावि परसाद एवं राबाउमावि खेरवाड़ा में कक्षा 10 एवं 12 के छात्रों से मिले तथा सामान्य जानकारी लेते हुए विद्यालय में पढ़ाए गए पाठों का दोहरान करने तथा नियमित खेल पर बल दिया। निदेशक ने अध्यापकों से किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक परिवेश एवं दैनिक जीवन विज्ञान की शिक्षा प्रदान करने की बात कही और राजकीय विद्यालयों में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार कर विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का आह्वान किया।
उन्होंने राजकीय स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल में आर्ट एण्ड क्राफ्ट कक्ष, कम्प्यूटर लेब आदि की सराहना की और विद्यार्थियों को संसाधनों के उचित उपयोग के साथ विभिन्न सहशैक्षिक गतिविधियों में भाग लेने को कहा। इस दौरान शिक्षा उपनिदेशक भरत मेहता, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश चन्द्र डांगी एवं मधुसूदन व्यास भी मौजूद रहे।