सबगुरु-न्यूज-सिरोही। बरलुट गांव के आदर्श विद्या मन्दिर परिसर मे रविवार को प्रजापत समाज स्नेह मिलन व प्रतिभावान समारोह श्री यादे चोदह गांव मारू प्रजापत झोरा परगना सेवा समिति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर जालोैर पी सी नागा ने सम्बोधन मे कहा की शिक्षा जीवन का आधार है।उन्होने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की समाज कि एक बेटी पढेगी तो तीन पेढियो को शिक्षित करेगी।शिवगंज प्रधान जीवाराम आर्य,मारू प्रजापत समाज अध्यक्ष राजकोट मुलाराम,सुरत अध्यक्ष गणेशराम नवारा,दिल्ली के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार,कस्टम अधिकारी जयन्ती लाल,समाजसेवी प्रकाश नवारा ,उपप्रधान नरेश प्रजापत आदी ने विचार व्यक्त किये।समारोह मे समाज के झोरा परगना समेत सेकडो लोगो ने भाग लिया।इस दोरान समिति अध्यक्ष हंसाराम प्रजापति, उपाध्यक्ष छोगाराम, कोशाध्यक्ष हकमाराम, तेजाराम नवारा , शिवभाई , पिताराम, अमराराम, कपुराराम, शंकरलाल, समाजसेवी तेजाराम नवारा, मोतीलाल, नेनमल, रतीलाल,नवाराम, भलाराम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।