Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
देवनानी और नोगिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया स्वच्छता रथ - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer देवनानी और नोगिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया स्वच्छता रथ

देवनानी और नोगिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया स्वच्छता रथ

0
देवनानी और नोगिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया स्वच्छता रथ
Education Minister Vasudev Devnani and ajmer zila pramukh Vandana Nogia flag off swachhata raths to launch Swachhata hi Seva campaign
Education Minister Vasudev Devnani and ajmer zila pramukh Vandana Nogia flag off swachhata raths to launch Swachhata hi Seva campaign
Education Minister Vasudev Devnani and ajmer zila pramukh Vandana Nogia flag off swachhata raths to launch Swachhata hi Seva campaign

अजमेर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार को जिला परिषद कार्यालय में स्वच्छ युवा दिवस का आयोजन कर शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी एवं जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने जिले में स्वच्छता का संदेश देने के लिए जिला परिषद कार्यालय से तीन स्वच्छता रथों को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।

जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार को स्वच्छ युवा दिवस का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए आयोजन होंगे। इनमें स्वच्छता सेवा दिवस, स्वच्छता रथ भ्रमण, स्वच्छता रैली एवं सफाई हेतु श्रमदान, स्वच्छ शक्ति दिवस, स्कूलों में स्वच्छता मतदान एवं स्वच्छता अपील का आयोजन, स्वच्छ संस्थान दिवस, स्वच्छ अस्पताल दिवस, स्वच्छ पंचायत दिवस, प्रत्येक ग्राम में स्वच्छता शपथ का आयोजन, स्वच्छ उदय अभियान का आयोजन, स्वच्छ श्रद्धा दिवस का आयोजन एवं स्वच्छता जागरूकता हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के सहयोग से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जाएगी।

जिला परिषद कार्यालय में सोमवार को आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में जिला परिषद एसीईओ दीप्ती शर्मा, अधिशाषी अभियंता पंकज शर्मा, संजय जैन, हरिश वरनजानी, सहायक अभियंता गोपाल गर्ग, जिला समन्वयक विजेन्द्रसिंह राठौड़, दिनेश कुमार वर्मा सहित जिला परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शिरकत की।